Ghughuti Festival Image & Wishes (घुघुतिया त्यौहार की शुभकामनाएं)

Ghughuti Festival Image & Wishes (घुघुतिया त्यौहार की शुभकामनाएं) : उत्तराखंड के कुमाऊ मण्डल में मनाये जाने वाले त्योहारों में से घुघूती (Ghughuti) एक प्रमुख त्यौहार है यह त्यौहार मकर सक्रांति के दिन मनाया जाता हैयहाँ इस पोस्ट में हम कुछ Ghughuti Festival Image & Wishes और घुघुतिया त्यौहार की शुभकामनाएं आपके साथ साझा कर रहे है

Happy Ghughuti Festival Image & Wishes (घुघुतिया त्यौहार की शुभकामनाएं)

Ghughuti Festival Image & Wishes (घुघुतिया त्यौहार की शुभकामनाएं)





 







 

Ghughuti Festival Wishes (घुघुतिया त्यौहार की शुभकामनाएं)

“काले कौआ काले, घुघुती माला खाले ,
लै कौआ बड़ा, आपु सबुनी के दिए सुनक ठुल ठुल घड़ा ,
रखिये सबुने कै निरोग, सुख समृधि दिए रोज रोज।”

इसका अर्थ है:  काले कौआ आकर घुघुती(इस दिन के लिए बनाया गया पकवान), से बनी माला खाले, ले कौए खाने को बड़े(उड़द का बना हुआ पकवान) खाले और सभी को सोने के बड़े बड़े घड़े दे , सभी लोगो को स्वस्थ रख और समृधि दे।

"लै कावा भात, में कै दे सुनक थात!
लै कावा लगड़, में कै दे भैबैणों दगड़!
लै कावा बौड़ में, कै दे सुनौक घ्वड़!
लै कावा क्वे, में कै दे भली भली ज्वे!"

दोस्तों, ऐसे ही रोचक जानकारियों के लिए हमारी साईट www.devbhumiuk.com पर आते रहिये

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर:

Q1. घुघुतिया त्यौहार कब मनाया जाता है?
A. यह त्यौहार प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के दिन मनाया जाता है।

Q2. घुघुतिया त्यौहार कहां मनाया जाता है?
A. यह त्यौहार उत्तराखंड राज्य के कुमाऊ मण्डल में मनाया जाता है।

Q3. घुघुतिया त्यौहार में किस पक्षी को बुलाते हैं?
A. घुघुतिया त्यौहार में कौवे को बुलाया जाता है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post