जय भीम शायरी Attitude 2025 – Jai Bhim Shayari Status in Hindi – बाबासाहेब आंबेडकर शायरी

जय भीम शायरी 2025 – Jai Bhim Attitude Shayari Status in Hindi


 

फूलो की कहानी बहारो ने लिखी,
रातो की कहानी सितारों ने लिखी,
हम नहीं है किसी के गुलाम,
क्योंकि हमारी जिंदगी बाबासाहब जी ने लिखी !
सच्चाई को कभी यारों छोडना नहीं
अपने वादो से मुख कभी मोडना नहीं
जो भूल गये भिम के एहसान को हमेशा
ऐसे मक्कारो से रिशता भुलकर भी जोडना नहीं।

jay bheem shayari >>

कर गुजर गये वो भीम थे,
दुनिया को जगाने वाले भीम थे,
हमने तो सिर्फ इतिहास पढा है यारो,
इतिहास बनाने वाले मेरे भीम थे !!

देश प्रेम में जिसने आराम को ठुकराया था,
गिरे हुए इंसान को स्वाभिमान सिखाया था,
जिसने हमको मुश्किलों से लड़ना सिखाया था,
इस आसमां पर ऐसा एक दीपक बाबा साहेब कहलाया था !!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post